उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले वांछित मोहम्मद शाहरुख को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख ने 24 फरवरी को जाफराबाद में पुलिस जवान पर पिस्तौल तानी था और 8 राउंड फायरिंग की थी। वह बीते 8 दिनों से फरार चल रहा था।
इससे पहले क्राइम ब्रांच को शाहरुख के बरेली में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की 10 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। बताया जा रहा है कि शाहरुख फायरिंग के बाद पानीपत, कैराना, अमरोहा जैसे अलग-अलग शहरों में छिपता रहा। दिल्ली हिंसा में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं।